Amit Shah backs Sabarimala devotees, slams Kerala govt over arrest of protestors. With over 2,800 arrested in Kerala in a crackdown on protesters who prevented women from entering the Sabarimala temple, BJP chief Amit Shah today said the Left government in the state was misusing the issue to target BJP and RSS workers. Mr Shah termed the protests as "aastha ke liye sangharsh (struggle to save tradition)".
भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह आज केरल में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबरामाला में श्रद्धालुओं का दमन कर रही है... अमित शाह ने कहा कि राज्य की हिंदू जनता के धार्मिक विश्वास से राज्य की कम्यूनिस्ट सरकार का संघर्ष चल रहा है। इस क्रम में राज्य सरकार 120 से अधिक भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या करवा चुकी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान अयप्पा के भक्तों के साथ पार्टी चट्टान की तरह खड़ी है...
#AmitShah #SabrimalaRow #Kerala